दुमका, जुलाई 21 -- जरमुंडी। राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2025 के दौरान बाबा बासुकीनाथ धाम में पवित्र जलाभिषेक के लिए कांवरियों का जनशैलाब निरंतर उमड़ रहा है। श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि के उपलक्ष्य पर रविवार को सावन के 10 वें दिनभर आकाश में घने बादल छाए रहे। बादलों की ओट में भगवान सूर्य दिनभर आंखमिचौनी करते रहे। रविवार को बासुकीनाथ क्षेत्र में भगवान दिनकर ने दर्शन नहीं दिया। बादलों की घनी छांव से प्रफुल्लित कांवरिया श्रद्धालु भोलेनाथ की भक्ति में सराबोर रहे। रविवार को कांवरियों की कतार संस्कार मंडप, क्यू काम्प्लेक्स से लेकर शिवगंगा के पूरब मार्ग में तारामंदिर रोड इंट्री प्वाइंट से लगी रही। घंटों कतार में रहकर धीरे धीरे कांवरिया श्रद्धालु जब संस्कार मंडप के रास्ते से मंदिर के प्रवेश द्वार, हाथीगेट से मंदिर परिसर में पहुंचे तो बासुक...