जामताड़ा, जुलाई 15 -- बिंदापाथर। थाना क्षेत्र के बामनकनाली गांव में श्रावण मास की पहली सोमवारी को बाबा दुबे की पारंपरिक पूजा बड़े ही श्रद्धा, आस्था और धार्मिक निष्ठा के साथ संपन्न हुई। वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार इस दिन बाबा दुबे की विशेष पूजा की जाती है। इस अवसर पर सुबह से ही गांव में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूजा-अर्चना पुरोहित उमाकांत झा ने किया।जिन्होंने वैदिक विधि-विधान से श्रद्धालुओं को बाबा दुबे की पूजा कराई। श्रद्धालुओं ने बाबा को नीरा, दूध, बताशा, नारियल, फूल और धूप-अगरबत्ती अर्पित कर सुख-समृद्धि एवं रोगमुक्त जीवन की कामना की। ग्रामीणों की मान्यता है कि बाबा दुबे सर्पदंश जैसी विषैली घटनाओं से लोगों की रक्षा करते हैं। यहां यह विश्वास है कि जो भी व्यक्ति श्रद्धा पूर्वक बाबा की पूजा करता है, उसे किसी विषधर का भय नहीं होता। ...