गोरखपुर, जुलाई 14 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता श्रावण मास में कावड़ यात्रा और जलाभिषेक के लिए भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन जारी किया है। महादेव झारखंडी मंदिर थाना एम्स, मुक्तेश्वरनाथ मंदिर हार्बर्ट बंधा, मोटेश्वरनाथ मंदिर पिपराइच और भद्देश्वरनाथ मंदिर बस्ती में लगने वाले कावड़ यात्रा/जलाभिषेक के अवसर प्रत्येक सोमवार को यह डायवर्जन लागू रहेगा। भारी वाहन इन रास्तों से जाएंगे देवरिया बाईपास से महादेव झारखंडी की तरफ आने वाले बड़े वाहनों को हनुमान देवरिया बाईपास की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। ये वाहन सिक्टौर, हनुमान मंदिर देवरिया बाईपास से होकर जाएंगें। कूड़ाघाट कुड़ाघाट की तरफ से महादेव झारखंडी मंदिर की जाने वाले भारी वाहनों को एयरपोर्ट पुलिस चौकी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। ये वाहन एयरपोर्ट, जगदीशपुर कोनी होते हुए जाएंगे। हार्ब...