चंदौली, जुलाई 13 -- चंदौली। संवाददाता श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से जिले में डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत प्रत्येक शनिवार की रात 8 बजे से हर मंगलवार सुबह 6 बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा। चंदौली से आने सभी प्रकार के वाहन जो वाराणसी की तरफ आलमपुर अंडरपास, आलमपुर तिराहा, चकिया तिराहा, कस्बा मुगलसराय होते हुए जाने वाले वाहनों को आलमपुर अंडरपास से ही डायवर्ट कर दिया जाएगा। यह हाईवे एनएच-19 से होते हुए अखरी बाईपास से वाराणसी जाएंगे। वहीं बिहार, चन्दौली एवं बबुरी की तरफ से आने वाले वाहन वाराणसी को गोधना चौराहा से डायवर्ट होकर हाईवे एनएच-19 से होते हुए अखरी बाईपास से गंतव्य को जाएंगे। अलीनगर चन्दौली की तरफ से आने वाले वाहन जो वाराणसी की ओर चकिया तिराहा, कस्बा मुगलसराय...