कुशीनगर, जुलाई 3 -- पडरौना, निज संवाददाता। आगामी श्रावण मास, कांवड़ यात्रा व मुहर्रम के त्योहार के मद्देनजर जनपद में चाक-चौबंद सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था और अमन एवं शांति बनाए रखने के लिए बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी कुशीनगर महेन्द्र सिंह तंवर एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पीस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की। इसमें अधिकारियों को हमेशा अलर्ट रहने का निर्देश दिया। डीएम महेन्द्र सिंह तंवर एवं एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने समस्त प्रशासनिक अधिकारियों, समस्त पुलिस अधिकारियों एवं जनपद के पीस कमेटी के सदस्यों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में बैठक कर जनपद में अमन और शांति बनाये रखने की अपील की। जिलाधिकारी कुशीनगर ने सभी सदस्यों को आगामी त्योंहार के दौरान शांति एवं सद्भाव बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों की सुरक्षा ...