औरंगाबाद, अगस्त 9 -- देव के रानी तालाब अवस्थीत शिवालय में काली स्थान, शिवालय समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में तालाब की गंदगी की सफाई कराई गई। इसमें गंदगी नहीं डालने की अपील की गई। मंदिर परिसर की अधूरी ढलाई को शनिवार को पूर्ण कर लिया गया। श्रावण पूर्णिमा को धूमधाम से मनाने के लिए शिव शक्ति पीठ को सजा दिया गया है। इस शिवालय में भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते हुए शिव चर्चा का आयोजन किया गया। 10 अगस्त को भव्य भंडारा का आयोजन किया गया है। शिव चर्चा के बाद काली स्थान शिवालय के विकास की ओर ले जाने के लिए गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श किया गया। काली स्थान की मापी कर पूर्ण घेराबंदी की जाए और विवाह मंडप बनाया जाए। अध्यक्ष दीपक धनराज, सचिव राहुल सिंह, मनीष कुमार, जितेंद्र प्रजापत, गोरख साव, दीपक गुप्ता, उपेंद्र यादव, प्रह्लाद सिंह, राकेश राही उपस्थित ...