दुमका, अगस्त 10 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। श्रावण पूर्णिमा पर शनिवार को बाबा बासुकीनाथ धाम में पवित्र जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। राखी पूर्णिमा के मौके पर शनिवार को विधि व्यवस्था मुस्तैद रही। राजकीय श्रावणी मेला के 30वें दिन शनिवार को फौजदारी बाबा के दरबार, बासुकीनाथ में नागेश ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों का जनसैलाब फिर उमड़ा। गेरूआ वस्त्रधारी कांवरिया भक्तों से पटी बाबा बासुकीनाथ नगरी शनिवार को चतुर्दिक केसरियामय नजर आई। बोलबम के महामंत्रोच्चार से बासुकीनाथ मंदिर का कोना कोना भक्ति में सराबोर शिवमय था। फौजदारी बाबा की नगरी में भक्ति का बयार, आनंद और आस्था की समां बंधे हुए थी। भोलेबाबा की भक्ति में थकानभरी कांवरयात्रा से चूर, कांवरियों भक्तों का दैहिक पीड़ा पवित्र जलार्पण के बाद मिट सी गई थी। शारिरिक कष्टों पर पव...