पाकुड़, अगस्त 9 -- महेशपुर, एक संवाददाता । पवित्र श्रावण महीने के श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री श्री 1008 बूढ़ा बाबा महेश्वर नाथ शिवमंदिर, ग्वालपाड़ा स्थित नागेश्वर नाथ शिवमंदिर, वन विभाग कार्यालय के समीप स्थित नर्वदेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य शिवमंदिरों में अहले सुबह से ही शिवलिंग की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरा शिवमंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालु मंदिर में आकर दूध, गंगाजल, पुष्प, बेलपत्र तथा भोग अर्पित कर शिवलिंग की पूजा-अर्चना की। अपने एवं अपनों व समाज के लिए मंगल कामना की। काफी संख्या में शिवभक्तों ने पश्चिम बंगाल के जंगीपुर स्थित गंगा जाकर स्नान कर गंगाजल लाकर शिव का जलाभिषेक किया। पुरोहित विष्णु पंडा ने बताया कि हिंदू धर्म में सावन महीने के श...