अंबेडकर नगर, अगस्त 7 -- दुलहूपुर, संवाददाता। कटका थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर श्रावण त्योहार के दौरान तेज आवाज में डीजे बजा कर आम लोगों के लिए दिक्कत पैदा करने वाले तीन डीजे संचालकों के विरुद्ध पर्यावरण सरंक्षण अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने यह मुकदमा श्रावण त्योहार सम्पन्न हो जाने के बाद अलग अलग स्थानों पर ड्यूटी में तैनात उपनिरीक्षकों की तहरीर पर दर्ज किया है। कटका थाने के उपनिरीक्षक अक्षय कुमार पटेल ने अपनी तहरीर में बताया कि बीते 29 जुलाई को वह नागपंचमी त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था के लिए शिव मंदिर कुटिया भियांव पर मौजूद थे। एक वाहन पर लदा हुआ हाई टेक डीजे अत्यधिक तेज आवाज में बजाता हुआ मिला, जिसे रोक कर तेज आवाज में डीजे न बजाने व सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाबत जानकारी दी गई मगर डीजे मालिक अ...