संभल, जुलाई 14 -- श्रावण मास के पहले सोमवार को गुन्नौर, बबराला, असमोली सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की आस्था की गंगा उमड़ पड़ी। भोर से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें शिवालयों के बाहर लग गईं। श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, धतूरा, गंगाजल, दूध, भांग, फल, मिष्ठान्न और सुगंधित पुष्पों से भगवान शिव का अभिषेक कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। गुन्नौर के पतली शिव मंदिर, सैमला महादेव मंदिर, गोठना महादेव मंदिर और बबराला के अन्य शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा। गंगा घाट राजघाट पर श्रद्धालुओं ने स्नान कर गंगाजल भरकर महादेव को अर्पित किया। मंदिरों में 'बोल बम, 'हर हर महादेव और 'शिव तांडव के उद्घोषों से वातावरण भक्तिमय हो गया। भवालपुर बांसली शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ काफूरपुर। विकासखंड असमोली के गांव भवालपुर...