जमुई, जुलाई 14 -- सोनो, निज संवाददाता/ रजनीकांत श्रावण मास के शुभारंभ के साथ ही भगवान भोले के पूजा अर्चना के लिये निकले गेरुआ वस्त्रों से सुसज्जित शिवभक्तों से पूरा मार्ग भगवा मय हो गया है साथ ही सभी शिव मंदिरों में पूजा अर्चना के लिये शिव भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। प्रखंड से गुजरने बाली राष्ट्रीय उच्च पथ 333 जो बिहार को झारखंड से जोड़ती है उस मार्ग पर झारखंड प्रदेश के कोयलांचल क्षेत्र के कांवर यात्री इसी मार्ग से उत्तरवाहिनी गंगा सुल्तानगंज से जल भरने इसी मार्ग का उपयोग करते हैं जिससे पूरा मार्ग भगवामय हो गया है। आज श्रावण माह की पहली सोमवार को मंदिरों में पूजा अर्चना के लिये उमड़ने बाला शिव भक्तों के भीड़ को नियंत्रित करने व सुगमता के साथ श्रद्धालु भक्तों के पूजन दर्शन के लिये मन्दिर कमिटी द्वारा विशेष व्यवस्था की जा रही है। पवित्र श्रावण म...