चतरा, जुलाई 15 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। प्रखंड में श्रवण के पहली सोमवारी के मौके पर प्रखंड के प्राय: सभी शिव मंदिरों में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही। मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिए सुबह से लेकर शाम तक महिलाएं युवतियां व शिव भक्तों की भीड़ देखी गई। शिव भक्तों ने पूजा अर्चना कर मंगल भविष्य की कामनाएं की । इस दौरान समस्त मंदिर परिसर जय शिव व हर हर महादेव के उद्घघोष से प्रखंड क्षेत्र गुंजायमान रहा । सोमवार के मौके पर संध्या को भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...