लखीसराय, जुलाई 15 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। श्रावण मास की पहली सोमवारी को नगर परिषद स्थित अशोकधाम मंदिर में आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। सोमवार की अहले सुबह दो बजे से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार मंदिर परिसर में पहुंचने लगी। महिलाएं, युवतियां, वृद्ध और हजारों कांवरिया भक्त भगवान भोलेनाथ के दर्शन व जलाभिषेक के लिए दूर-दूर से पहुंचते रहे। भीड़ का आलम यह था कि सुबह से लेकर दोपहर बाद तक बाबा के जयकारों से संपूर्ण क्षेत्र गूंजता रहा। मंदिर ट्रस्ट के सचिव डा. कुमार अमित की मानें तो डेढ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक किए। बोल बम, हर हर महादेव के जयघोष से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। कांवरियों और शिव भक्तों की करीब दो किलोमीटर लंबी कतार लगी रही। मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर विशेष...