बोकारो, जुलाई 22 -- बेरमो, हिटी। शिव व शक्ति को समर्पित श्रावण मास की दूसरी सोमवारी को बेरमो क्षेत्र के शिवालयों में जलाभिषेक के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। कोयलांचल सहित सभी फुसरो शहर और बेरमो, नावाडीह, गोमिया व पेटरवार के ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में पंचाक्षरी मंत्र 'ॐ नमः शिवाय' के साथ शिव जलाभिषेक किया गया। विशेष कर महिला श्रद्धालुओं ने सोमवारी व्रत के साथ भगवान शिव सहित मां पार्वती की पूजा अर्चना की। सड़कों पर बोल बम के जयकारों के साथ कांवड़ियों का जत्था तो शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देख क्षेत्र श्रावण की आस्था में डूबा रहा। देवघर के बैजनाथ धाम मंदिर में पूर्व मंत्री बेबी देवी ने अपने पुत्र झामुमो नेता अखिलेश महतो व पुत्रवधू सहित पूरे परिवार संग पूजा अर्चना की। इधर, फुसरो के अमलो देवी मंदिर ...