सहरसा, अगस्त 6 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत बलवाहाट स्थित प्रसिद्ध बाबा मटेश्वरधाम, काठो में श्रावण मास की अंतिम सोमवारी की संध्या को आपरूपी शिवलिंग का भव्य श्रृंगार पूजा का आयोजन श्रद्धा व आस्था के साथ किया गया। श्रृंगार पूजा से पूर्व मंदिर प्रबंधक समिति के सदस्यों द्वारा संपूर्ण मंदिर परिसर को जल से शुद्ध कर स्वर्ग के समान सजाया गया। मंदिर को आकर्षक एलईडी लाइट्स और फूलों से भव्य रूप में सजाया गया। इसके उपरांत भक्तों की उपस्थिति में बाबा का पंचामृत अभिषेक कर श्रृंगार पूजा की गई। श्रृंगार पूजा के मुख्य यजमान कांठो निवासी श्याम साह थे। हाल ही में श्याम साह के सौजन्य से पार्वती व गणेश मंदिर में पत्थर का कार्य भी संपन्न कराया गया है। मंदिर के पंडा ने जानकारी दी कि सदियों पुरानी परंपरा के अनुसार प्रतिद...