चतरा, अगस्त 5 -- कान्हाचट्टी प्रतिनिधि श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर शिव मंदिरों में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से लेकर शाम तक मंदिरों में पूजा करने वालों से मंदिर परिसर गुलजार रहा। शिवभक्तों ने पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किए और अपने उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं की। हर हर महादेव जय शिव आदि के उदघोष से मंदिर गुंजयमान होता रहा। वही दूसरी ओर प्रखंड से बड़ी संख्या में श्रद्धालु एक दिन पूर्व डीजे साउंड के साथ नाचते गाते भद्रकाली मंदिर पहुंचे। जहां सभी भक्तों ने उतर वाहिनी मुहाने नदी से जल भरकर शास्त्र शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। जबकि श्रावण की पूर्णिमा 9 अगस्त को मनाया जायेगा। अंतिम सोमवारी को लेकर

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...