पूर्णिया, जुलाई 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पहली श्रावणी सोमवारी से एक दिन पहले ग्रीन पूर्णिया के सदस्यों ने शहर के कलाभवन रोड स्थित शास्त्रीनगर नागेश्वरनाथ मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया। ग्रीन पूर्णिया के सदस्यों ने सामजसेवी सह ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार गुप्ता की अगुवाई में रविवार की अहले सुबह नागेश्वारनाथ मंदिर पहुंचे। जहां मंदिर परिसर और शिवालय की साफ-सफाई की गई। इस मौके पर ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि सावन महादेव का पवित्र माह है। इस पवित्र माह में शिवालयों में जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक करने तथा पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं। जिस वजह से मंदिर परिसर में निर्माल्य और बेलपत्र जमा हो जाता है। शिवलिंग और शिवालय में पूजा-अर्चना के बाद निर्माल्य का उचित प्रबं...