भागलपुर, मई 4 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता थाना क्षेत्र में एनएच निर्माण और नाला निर्माण धीमी गति से चल रहा है। निर्माण कार्य की गति को देख लोगों को आशंका है कि इस वर्ष श्रवणी मेला से पूर्व निर्माण कंपनी कांवरियों को सुलभ सड़क नहीं दे पाएगी। अपर रोड में नाला निर्माण के नाम पर वाहनों की आवाजाही बंद कर रखा है। घर और दुकान के आगे नाला निर्माण के लिए गड्ढे खोद छोड़ दिए गए हैं। थाना क्षेत्र के घोरघट सीमा तक कहीं सिंगल, तो कहीं डबल तो कहीं कुछ भी नहीं सड़क नहीं बनायी गयी है। जहां सिंगल रोड है वहां जाम लगता रहता है। जहांगीरा के पास सड़क नहीं बन पाया है। इस जगह समतल किए जाने का कार्य किया जा रहा है। जबकि अपर रोड में सीमित साधन के साथ नाला निर्माण कार्य में कुछ मजदूर लगे हैं। जानकारों ने बताया कि जिस जगह सिंगल सड़क बना है, वहां हल्की बारिश में कीच...