बांका, जुलाई 1 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की शुरुआत में अब महज 10 दिन शेष रह गए हैं, लेकिन इसके बावजूद सुल्तानगंज से देवघर जाने वाली मुख्य सड़क की हालत बेहद खराब बनी हुई है। तुर्की मोड़, सतलेटवा समेत कई जगहों पर बने बड़े-बड़े गड्ढों के कारण सड़क पर आवागमन खतरनाक होता जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा मरम्मत कार्य को लेकर दिए गए स्पष्ट निर्देशों के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई शुरू नहीं हुई है। श्रावणी मेले में हर साल लाखों कांवरिया इस मार्ग से गुजरते हैं। ऐसे में सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में भारी नाराजगी है। जानकारों का कहना है कि यदि जल्द मरम्मत कार्य नहीं शुरू हुआ, तो दुर्घटनाओं की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठने लगे हैं। लोग...