बांका, जुलाई 3 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। बोलबम-बोलबम के गगनभेदी नारों से एक बार फिर कांवरिया पथ गूंजने वाला है। सावन का पवित्र माह, जब लाखों श्रद्धालु गंगाजल लेकर सुल्तानगंज से बाबाधाम देवघर तक की कठिन पदयात्रा पर निकलते हैं, अब बस कुछ ही दिन दूर है। इस अद्भुत आस्था और तपस्या के महापर्व श्रावणी मेले के आगाज में महज एक सप्ताह शेष रह गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। कांवरिया पथ पर चहल-पहल स्पष्ट रूप से नजर आने लगी है। दुकानदार और स्वयंसेवी संस्थाएं भी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। रास्ते में तोरणद्वार लगाए जा रहे हैं और धार्मिक झांकियों की भी तैयारी हो रही है। लेकिन कांवरियों के लिए सबसे जरूरी बुनियादी व्यवस्था, पथ में बालू बिछाने का कार्य अब भी अपेक्षित गति से नही...