भागलपुर, जून 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता 11 जुलाई को जहां श्रावणी मेले का आगाज होने जा रहा है। वहीं देवघर जाने वाले कांवरियों के लिए सुल्तानगंज में ठहरने, स्नान से लेकर अन्य सुविधाओं का बेहतर इंतजाम किया जा रहा है। वहीं सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद ने बताया कि इस बार जिला स्वास्थ्य समिति श्रावणी मेला सुल्तानगंज से लेकर कांवरिया पथ के 13 स्थानों पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा। इनमें नमामि गंगे घाट, अजगैवीनाथ, कृष्णगढ़, धांधी बेलारी, कमरायं आदि प्रमुख हैं। यहां पर 24 घंटे न केवल डॉक्टर-स्टाफ नर्स उपलब्ध रहेंगे। वहीं इनके जरिए सेहत की जांच, इलाज व दवा का बेहतर इंतजाम किया जायेगा। हरेक स्वास्थ्य केंद्र पर एक-एक एंबुलेंस तो रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज में जीवनरक्षक उपकरण व अन्य इंतजाम के साथ पांच और एंबुलेंस का इंतजाम किया जाएगा, ताकि कावंर...