जहानाबाद, जुलाई 15 -- जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। बराबर पर्वत स्थित बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में आयोजित श्रावणी मेले में इस वर्ष श्रद्धालुओं का भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। विगत चार दिनों में विशेषकर प्रथम सोमवारी के अवसर पर एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदिर में जलाभिषेक कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय ने कहा कि श्रावणी मेले को शीर्ष प्राथमिकता दी गई है। मेले की संपूर्ण व्यवस्था की लगातार समीक्षा की जा रही है ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो। बराबर पर्वत को "मगध का हिमालय कहा जाता है, जहां न केवल श्रद्धा की गूंज सुनाई देती है, बल्कि यह स्थल जहानाबाद के धार्मिक पर्यटन को भी नई पहचान प्रदान करता है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं पूरी तरह चुस्त औ...