वरीय संवाददाता, जुलाई 22 -- श्रावणी मेला में कम कीमत पर मुकुनदाना (प्रसाद) बेचने पर शहर के पंकज मार्केट के पीछे शंकरबाग मोहल्ला निवासी कैलाश महतो (62) पर पड़ोसी दुकानदार ने हमला कर दिया। एक किलो के बाट से उसकी आंख पर मारा गया। गंभीर स्थिति में उसका सदर अस्पताल में इलाज कराया गया। उसने नगर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उसने पुलिस को बताया कि वह 60 रुपये प्रति किलोग्राम के दर से प्रसाद बेच रहा था। पड़ोसी दुकानदार जबरन 80 रुपये प्रति किलोग्राम बेचने का दबाव बना रहा था। नहीं मानने पर उसने हमला कर दिया। दो भाइयों ने मिलकर मारपीट की और पटक कर बाई आंख पर बाट से मारा। यह भी पढ़ें- पारस अस्पताल के चप्पे-चप्पे से कैसे वाकिफ हुआ तौसीफ, किसने दिए शूटरों को हथियार यह भी पढ़ें- मतदाता पुनरीक्षण में 44 लाख वोटर अपने पते पर नहीं मिले, चुनाव...