देवघर, जुलाई 19 -- देवघर। श्रावणी मेले में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ और 12,000 से अधिक सुरक्षाबलों की तैनाती के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। महिला श्रद्धालुओं के गले से चेन और लॉकेट छीनने के आरोप में पुलिस ने तीन महिला संदिग्धों को हिरासत में लिया। तीनों महिलाएं बिहार के विभिन्न जिलों की निवासी हैं। बोल बम के कपड़ों में मेला क्षेत्र में घूम रही थीं। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को शक है कि महिलाएं गिरोह के रूप में स्नैचिंग और चोरी की घटनाओं को अंजाम देती हैं। घटना की पुष्टि नगर थाना पुलिस ने की है। फिलहाल आरोपियों को महिला पुलिस की निगरानी में रखा गया है। उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार महिलाओं से कुछ सोने की चेन और लॉकेट बरामद हुए हैं, जिनके संबंध में शिकायतकर्ताओं को थाना बुलाकर पहचान कराई जा रही है। हालांकि खबर...