पटना, जून 27 -- अगले महीने 11 जुलाई से शुरू हो रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। शुक्रवार को मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने अधिकारियों को श्रावणी मेला को लेकर भीड़ प्रबंधन पर फोकस करने को कहा है। उन्होने राज्य के आला अधिकारियों के साथ श्रावणी मेले को लेकर समीक्षा बैठक की। सीएस अमृत मीणा ने कावड़ियों की सुरक्षा और समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर काम करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बीते साल जहानाबाद के बराबर पहाड़ी पर हुई भगदड़ हादसे के बाद सामने आई कमियों से सबक लेते हुए सशक्त रणनीति तैयार करने को कहा है। इस बैठक में पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह और अन्य वरीय पदाधिकारीगण मौजूद रहें। बैठक में 13 जि...