रामगढ़, जुलाई 3 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। संयुक्त मोर्चा की बैठक गुरुवार को भुरकुंडा में हुई। इसमें भुरकुंडा थाना मैदान में आयोजित होने वाले श्रावणी मेले को लेकर चर्चा हुई। बताया गया कि संयुक्त मोर्चा ने मेला आयोजित करने को लेकर भुरकुंडा पीओ मांग पत्र सौंपा है। इसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि भुरकुंडा थाना मैदान में लगने वाले श्रावणी मेले का संचालन चार राजस्व ग्राम के रैयत-विस्थापित करेंगे। यदि उनकी मांग पर विचार नहीं हुआ तो आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे। बैठक में झरी मुंडा, राणा प्रताप सिंह, अजय साहू, राजेंद्र मुंडा, कैलाश प्रसाद, जयवीर मुंडा, राजाराम प्रसाद, फूलेश्वर राम, संतोष मांझी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...