बक्सर, जुलाई 11 -- पेज तीन के लिए ---- प्रतिबंधित पुलिस चौकी के बीच सड़क के दोनों किनारे वाहनों का पार्किंग भक्तों की भीड़ शहर के अलग-अलग शिवालय में उमड़ती है बक्सर, हिप्र। बीते 11 जुलाई से सावन शुरू हो गया है। ऐसे में श्रावणी मेला के प्रत्येक रविवार व सोमवार समेत शिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए काफी में भक्तों की भीड़ अलग-अलग शिवालय में उमड़ती है। वहीं कई श्रद्धालु कांवर यात्रा के लिए रवाना होते है। जिससे शहर में उक्त अवसर पर जाम की समस्या बन जाती है। ऐसे में शुक्रवार को सदर एसडीएम अविनाश कुमार ने उक्त अवसरों के लिए ट्रैफिक रूट का निर्धारण किया है। इसके तहत चार पहिया वाहनों का शहर में प्रवेश बंद रहेगा। इस दौरान ये सभी गोलंबर से बाईपास रोड, ज्योति चौक, आईटीआई, मठिया मोड़ होते हुए दानी कुटिया व आंबेडकर चौक से इटाढ़ी ...