भागलपुर, जुलाई 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को श्रावणी मेले के तहत संचालित कांवरिया पथ पर पड़ने वाले तीन जिलों के कुल 109 डॉक्टरों की तैनाती कर दी है। सरकार के अवर सचिव विद्यानंद जमादार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत बांका जिले को जहां 40 चिकित्सा पदाधिकारी मिले हैं तो वहीं भागलपुर को 39 व मुंगेर को 30 चिकित्सा पदाधिकारी की तैनाती हुई है। अधिसूचना के अनुसार, बांका जिले को लखीसराय व शेखपुरा जिले के पांच-पांच, पूर्णिया के सात, बेगूसराय के आठ व नालंदा जिले के 15 चिकित्सा पदाधिकारियों को बांका में तैनाती की गई है तो वहीं खगड़िया जिले के के नौ, नवादा के सात, कटिहार के 11 व गया जिले के 12 चिकित्सा पदाधिकारियों की तैनाती भागलपुर जिले में की गई है। इसके अलावा पटना, वैशाली व भोजपुर जिले के दस-दस चिकित्सा पदाधिकारियों की तैन...