गिरडीह, जून 17 -- झारखंडधाम। श्रावणी मेला में झारखंडधाम में इस बार चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी। यात्री सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाएगा। उक्त बातें खोरीमहुआ के एसडीएम अनिमेष रंजन ने झारखंडधाम में सोमवार को प्रशासनिक बैठक में कही। वे प्रबंधन समिति के साथ श्रावणी मेले की व्यवस्था को लेकर बैठक कर रहे थे। बैठक में सुरक्षा, स्वच्छता,और यात्री सुविधा को लेकर बिंदुवार चर्चा की गई। बैठक में तीन तरफ मुख्य तोरण द्वार पर बैरिकेडिंग करने एवं सीसी टीवी कैमरे से निगेहबानी करने की बात कही गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि कंट्रोल रूम से पूरे मेले पर नजर रखी जाएगी। प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा भी झारखंडधाम में उपलब्ध रहेगी। पेयजल की समुचित व्यवस्था रहेगी। बिजली विभाग से कहा गया कि मेले के दौरान बिजली आपूर्ति नियमित हो। एस डीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि मेले में प...