मुजफ्फरपुर, जुलाई 1 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। श्री विक्रमादित्य चौमुखी महादेव मंदिर परिसर, कम्मन छपरा में मंगलवार को मंदिर ट्रस्ट कमेटी की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता हरिहर प्रसाद सिंह ने की। इसका मुख्य उद्देश्य श्रावणी मेले के दौरान भक्तों की सुरक्षा, सुविधा और व्यवस्थित दर्शन की व्यवस्था सुनिश्चित करना था। इस दौरान वैशाली थाना प्रभारी रवींद्र पाल भी उपस्थित थी। उन्होंने मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों, प्रधान पुजारी, स्थानीय ग्रामीणों एवं दुकानदारों के साथ मिलकर सावन माह में विशेष कर सोमवारी के दिन होने वाली भीड़ के प्रबंधन पर चर्चा की। बैठक में मंदिर ट्रस्ट ने प्रशासन से हर सोमवारी को मंदिर परिसर एवं कांवरिया पथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की। मौके पर डॉ. बसंत कुमार सिंह, राजकिशोर राय, राजगीर राय, शशि भूषण सिंह, शंभु रा...