गिरडीह, जुलाई 7 -- झारखंडधाम में श्रावणी मेला के मद्देनजर प्रशासनिक पहल इस बार काफी तेज है। एसडीएम अनिमेष रंजन ने सोमवार को झारखंडधाम का मुआयना किया। उन्होंने मंदिर परिसर, गर्भ गृह, परिक्रमा स्थल, शिवगंगा, प्रवेश द्वार, निकासी द्वारा, पार्किंग स्थल का मुआयना किया और मेले के दृष्टिकोण से हर पहलू पर बिंदुवार विचार किया। सीसीटीवी कैमरा बढ़ाने, स्त्री और पुरुष की कतार अलग-अलग लगवाने, कंट्रोल रूम बनाने, मेला परिसर को स्वच्छ बनाने का निर्देश एसडीएम ने प्रबन्धन समिति को दिया। जमुआ बीडीओ ने दो दिनों में कंट्रोल रूम बनाने का आश्वासन दिया। कहा कि 20 वॉलेंटियर को कमेटी मंदिर के गेट पर तैनात करेगी। उन्हें आईडी कार्ड प्रदान किया जाएगा। सीओ संजय पांडेय ने झारखंडधाम में किसी भी तरह के अवैध निर्माण नहीं होने देने की बात कही। उन्होंने कहा कि शिवगंगा तालाब...