देवघर, जून 10 -- देवघर,प्रतिनिधि श्रावणी मेले के नाम पर बिजली का मेंटनेंस उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इसे लेकर दिन से लेकर रात तक विद्युत उपभोक्ताओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत विभाग द्वारा श्रावणी मेला 2025 में निर्बाध रुप से विद्युत आपूर्ति करने की बात बताकर प्रतिदिन शहर के विभिन्न इलाकों में 5 से 8 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बंद की जा रही है। जिससे आम उपभोक्ताओं को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दिन में लगातार 5 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बंद होने से एक तरफ जहां लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहते हैं, वहीं दूसरी ओर बिजली नहीं रहने से कई उपभोक्ताओं को पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ता है। जो उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इस संबंध में जब विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल देवघर ...