बांका, जून 29 -- चान्दन (बांका)। निज प्रतिनिधि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में अब महज 12 दिन शेष रह गए हैं, लेकिन कच्ची कांवरिया पथ की स्थिति को लेकर श्रद्धालुओं की चिंता बढ़ती जा रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण दुलीसार, सतलेटवा समेत कई कच्चे कांवरिया मार्गों पर कीचड़ जमा हो गया है, जिससे रास्ते बेहद फिसलन भरे और कठिन हो गए हैं। इससे कांवरियों की सुरक्षित यात्रा पर सवाल खड़े हो गए हैं। इन मार्गों पर बालू बिछाने का कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हो पाया है। संवेदक का दावा है कि कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा कर लिया जाएगा और जगह-जगह गंगा से लाई गई महीन बालू डंप की जा चुकी है। हालांकि बारिश के कारण काम में बाधा आ रही है और पथ की स्थिति सुधरने के बजाय और खराब हो गई है। स्थानीय लोगों और शिवभक्तों ने चिंता जताई है कि यदि समय रहते सभी संबं...