मुजफ्फरपुर, जून 28 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। श्रावणी मेले की तैयारी के लिए गठित कार्यकारिणी समिति के पर्यवेक्षण के लिए भी पर्यवेक्षण कमेटी गठित कर दी गई है। डीएम सुब्रत कुमार ने छह पर्यवेक्षण कमेटी का गठन करते हुए इन्हें पर्यवेक्षण की जिम्मेवारी सौंपी है। यह कमेटी कार्यकारिणी समिति के कामों की निगरानी और समीक्षा कर अपनी रिपोर्ट डीएम को देगी। कार्यकारिणी समिति के पर्यवेक्षण के लिए बनी छह कमेटियों में सड़क पर्यवेक्षण, कांवरियों के ठहराव की व्यवस्था, सफाई, विद्युत व्यवस्था, स्वास्थ्य व अन्य शिविर, बैरिकेडिंग कमेटी शामिल है। सड़कों के पर्यवेक्षण को बनी कमेटी में तीन अधिकारी डीडीसी, दोनों एसडीओ व एक वरीय उपसमाहर्ता शामिल शामिल किए गए हैं। वहीं कांवरियों के ठहराव के लिए गठित पर्यवेक्षण कमेटी में डीडीसी, दोनों एसडीओ और तीन वरीय उपसमाहर्ता ...