मुंगेर, जून 29 -- तारापुर/संग्रामपुर, हिन्दुस्तान टीम। 11 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो रहा है। मुंगेर जिले के तारापुर अनुमंडल में पड़ने वाले 26 किलोमीटर कच्चे कांविरया मार्ग में मेला की प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है। कांविरयों के लिए मार्ग को सुगम बनाने के लिए कच्चे मार्ग में बालू की परत बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। कांवरियों को हर संभव सुविधा और सुरक्षा मुहैया कराने के लिए सभी संबंधित विभाग लगा हुआ है। शनिवार को कांवरिया पथ के दोनों ओर उग आई कटीली झाड़ियों की सफाई का काम शुरू किया गया। साथ ही बिजली विभाग भी पूरी मुस्तैदी से सक्रिय है। कांविरया मार्ग में निर्बाद्ध रूप से 24 घंटे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है। विद्युत विभाग के कनीय अभियंता संतोष कुमार के नेतृत्व में पोल और जर्जर तारों की मरम्मत की जा रही है। पीएचईडी विभाग ...