गोड्डा, जुलाई 7 -- झारखंड एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ द्वारा नियमितीकरण की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा। जिला के सभी प्रखंडों में एमपीडब्ल्यू कर्मियों ने 4 जुलाई से 6 जुलाई तक काला बिल्ला लगाकर कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। अब 7 जुलाई से 8 जुलाई तक सभी कर्मचारी तख्ती लगाकर विरोध कर रहे हैं। संघ ने घोषणा की है कि 9 और 10 जुलाई को सभी सदस्य उपवास एवं भूख हड़ताल पर रहेंगे। यदि इसके बावजूद उनकी मांगों पर विचार नहीं हुआ, तो 11 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग के नेपाल हाउस, रांची का घेराव किया जाएगा। गोड्डा जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार, उपाध्यक्ष मोहम्मद जमालुद्दीन, सचिव जयकृष्ण कुमार, मीडिया प्रभारी प्रशांत कुमार राय एवं संजय कुमार ठाकुर समेत सभी प्रखंड अध्यक्षों और एमपीडब्ल्यू कर्मियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा ह...