मुजफ्फरपुर, जुलाई 9 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता श्रावणी मेला की तैयारियों में जिम्मेदार पदाधिकारियों के द्वारा रुचि नहीं ली जा रही है। इसका परिणाम यह है कि अब तक ठहराव स्थल पर पेयजल और शौचालय की व्यवस्था तक नहीं हो सकी है। इसको लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बुधवार को पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही उनका वेतन भुगतान भी बंद करने का आदेश जारी किया है। बीते दिनों जब डीएम ने कांवरिया पथ का निरीक्षण किया तो पाया कि अब तक पेयजल की व्यवस्था और शौचालय निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ है। इतना ही नहीं पूर्व सूचना के बाद भी पीएचईडी मोतीपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अनुपस्थित पाए गए। इसके अलावा संबंधित विभाग से कोई भी अभियंता नहीं पहुंचे थे। मामले में डीएम ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण मांगते हुए उनका वेत...