देवघर, जून 3 -- जसीडीह प्रकाश कुमार मिश्रा आगामी जुलाई माह से शुरू होने वाले श्रावणी मेला को लेकर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने तैयारियां तेज कर दी है। मासव्यापी मेले में हर दिन देश-विदेश से लाखों कांवरिया बाबा वैद्यनाथ पर जलार्पण के लिए कांवर यात्रा पर निकलते हैं। जलार्पण के बाद अधिकांश यात्री ट्रेन से घरों की वापसी करते हैं। ऐसे में मेले के दौरान भीड़भाड़, सुरक्षा और संभावित आपात स्थितियों से निपटने के लिए इस बार आरपीएफ ने हाईटेक तकनीक और अतिरिक्त बल की तैनाती के साथ व्यापक योजना बनाई है। आरपीएफ के हवाले से बताया गया कि जसीडीह, बैद्यनाथधाम, देवघर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापाक तैयारी की जा रही है। ड्रोन और सीसीटीवी से होगी निगरानी : मेला क्षेत्र के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर इस बार ड्रोन कैमरों के जरिए हवाई निगरानी की जाएगी। इससे बड़ी सं...