देवघर, जुलाई 14 -- देवघर, प्रतिनिधि। श्रावणी मेला 2025 के दौरान श्रद्धालुओं को सुरक्षित व स्वच्छ खाद्य और पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। उपायुक्त के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा के मद्देनज़र दो विशेष खाद्य सुरक्षा उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है, जो मेला क्षेत्र में नियमित निरीक्षण कर रहे हैं। रविवार को दोनों उड़नदस्ता दलों ने संयुक्त रूप से खिजुरिया से लेकर दुम्मा तक के मुख्य मार्ग पर स्थित भोजनालयों, होटल, ढाबा और पेय पदार्थ विक्रेताओं की जांच की। इस दौरान पुरुषोतत्त यादव, संजय कुमार मिश्रा, जय शंकर भोजनालय, कृष्णा कुमार, बाल कृष्ण, अभिषेक यादव, चेतन भोजनालय समेत कई प्रतिष्ठानों की जांच की गई। जांच के दौरान कुल 80 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए, जिनमें हल्दी पाउडर, मिर्चा पाउडर, धनियां पाउडर, चाट म...