मुंगेर, जुलाई 19 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि भागलपुर से जमालपुर आने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के कारण रांची से भागलपुर जा रही ट्रेन नंबर 08646 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन को जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर रोक दी गयी। यहां करीब घंटा भर ट्रेन रोके जाने के दौरान कांवरियों ने बवाल काटा, तथा हंगामा किया। जबकि ट्रेन जमालपुर 11.28 बजे आयी और दोपहर 12.26 बजे खुली। इस बावत आक्रोशित कांवरियाों में गया के रोहन कुमार, श्याम कुमार, प्रदीप कुमार, रायपुर छतीसगढ़ से दिनेश गुप्ता, लक्ष्मण कुमार,विमल कुमार, सखीचंद्र सहित अन्य ने बताया कि ट्रेन को पहले ही किऊल स्टेशन पर बेवजह दो घंटें तक रोक दी गयी थी। अब जमालपुर में भी एक घंटा रोक दी गयी। जबकि हमलोग सुबह से उपवास में है। जबतक जल नहीं उठाएंगे, तबतक उपवास नहीं तोड़ेंगे। इधर, एडीआरएम एसके प्रसाद ने ...