नवादा, जुलाई 14 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। किऊल-गया रेलखंड पर एक अन्य श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किए जाने की घोषणा की गयी है। गया-मधुपुर-गया श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन आगामी 15 जुलाई से परिचालित होगी। श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का अप-डाउन में 26-26 फेरी का परिचालन होगा। प्रतिदिन परिचालित होने वाली इस मेला स्पेशल ट्रेन से कांवरियों को बड़ी सहूलियत होगी। श्रावणी मेला के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को संभालने के लिए इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो रहा है। विदित हो कि केजी रेलखंड पर दो अन्य ट्रेनें भी परिचालित हो रही हैं, लेकिन इनका परिचालन हर दिन नहीं होने तथा इनकी लेटलतीफी कांवरियों को भारी पड़ रही है। 03654 का परिचालन होगा 15 जुलाई से 09 अगस्त तक ईस्ट सेंट्रल रेलवे के डिविजनल रेलवे मैनेजर द्वारा जारी पत्र के मुताबिक 12 कार म...