नवादा, जुलाई 11 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। किऊल-गया रेलखंड से हो कर एक और श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन गुरुवार से शुरू हो गया। यह ट्रेन शुक्रवार को नवादा पहुंचेगी। श्रावणी मेला के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को संभालने के लिए इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो रहा है। 08646/08645 रांची-भागलपुर-रांची श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन सप्ताह में तीन दिन परिचालित होगी। 08646 रविवार, मंगलवार और गुरुवार को खुलेगी जबकि 08645 मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को अपने प्रस्थान स्थल से खुलेंगी। दोनों स्पेशल ट्रेनें दोनों दिशाओं में मार्ग में मुरी जंक्शन, बरकाकाना जंक्शन, हजारीबाग टाउन, कोडरमा, पैमार जंक्शन, तिलैया जंक्शन, नवादा, वारिसलीगंज, शेखपुरा, किऊल जंक्शन, अभयपुर और सुलतानगंज स्टेशनों पर भी रुकेंगी। 08646/08645 ट्रेन के आवागमन की तिथि और दिन नि...