भागलपुर, मई 9 -- नगर परिषद के सभापति राजकुमार गुड्डू ने प्रमंडलीय आयुक्त, भागलपुर से आगामी श्रावणी मेला के पूर्व एनएच द्वारा कराए जा रहे सड़क नाला निर्माण कार्य को पूर्ण कराने का अनुरोध किया है। सभापति ने बताया है कि बीते 18 माह से मुख्य बाजार अब्जूगंज से कृष्णागढ़ चौक तक सड़क और नाला का निर्माण कार्य अव्यवस्थित और अनियमित तरीके से कराया जा रहा है। जिससे नगर क्षेत्र की बड़ी आबादी यातनापूर्ण जीवन जीने को विवश है। एनएच से संबंधित अधिकारियों एवं प्रोजेक्ट मैनेजर से कई बार दूरभाष से आग्रह किया गया, परंतु उनके कार्यशैली में गति नहीं पायी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...