भागलपुर, जून 12 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता श्रावणी मेला 11जुलाई से प्रारंभ होने जा रहा है। बालू घाट काली स्थान चौक के पास नमामि गंगा घाट की ओर जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे बने नाले का ढक्कन क्षतिग्रस्त हो जाने से कांवरिया, सहित आम लोगों की परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नाले की सफाई करने के दौरान सफाई कार्य से जुड़े एनजीओ के सफाई कर्मी ने नाले का ढक्कन को सफाई के लिए खोला था। लेकिन सफाई के बाद उस ढक्कन को लगाए जाने के बदले उसे खुला ही छोड़ दिया। लोगों के विरोध को देखते नप द्वारा स्लैब लगाया गया जो लगाए जाने के कुछ दिन बाद टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि हर माह अमावस्या, पूर्णिमा, एकादशी के मौके पर गंगा स्नान करने के लिए इसी रास्ते से श्रद्धालु आते-जाते हैं। नाले पर ढ...