मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्रावणी मेला समाप्त हो गया है। अब व्यवसायियों ने बैरिकेडिंग तुरंत हटाने की मांग की। साथ ही बैरिकेडिंग के लिए सड़कों पर किये गए गड्ढों को भी भरने की मांग की। क्योंकि हर साल इन गड्ढों को भरने में प्रशासन की सुस्ती दिखती है, जिससे लोग दुर्घटनाग्रस्त होते हैं। श्रावणी मेला समाप्त होते ही जिला प्रशासन ने हाथी चौक से प्रभात सिनेमा चौक तक लगी लकड़ी का बैरिकेडिंग को हटा लिया है। मगर मंगलवार तक साहू पोखर, मक्खन साह चौक, पुरानी बाजार, सोनार पट्टी, गरीबनाथ रोड से छाता बाजार तक लोहे की बैरिकेडिंग लगी हुई थी। स्थानीय दुकानदारों को कहना है कि बैरिकेडिंग हटने से उनका कारोबार फिर से पूर्ववत हो जायेगा। बैरिकेडिंग हटा गढ़ा में छोड़ रहे बांस के टुकड़े अमर सिनेमा रोड के बाइक मेकेनिक टिंकू कुमार ने बता...