मुंगेर, जून 11 -- तारापुर, निज संवाददाता। 11 जुलाई से शुरू हो रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर मंगलवार को एसडीओ राकेश रंजन कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में डीसीएलआर दिलीप कुमार के साथ सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। एसडीओ ने अधिकारियों से कहा कि तैयारी शुरू कर दें और मेला शुरू होने से एक सप्ताह पहले कांवरिया मार्ग की सारी व्यवस्था दुरूस्त कर लें। कांवरियों की सुविधा के लिए बिजली, धर्मशाला, शौचालय,स्नानागार, पेयजल की व्यवस्था को लेकर तैयारी करें। कांवरियों को बेहतर सुविधा एवं सुरक्षा मुहैया कराया जाना है। धर्मशालाओं की रंगाई-पुताई, साफ-सफाई तथा अन्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। एसडीओ ने बताया कि इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा तैयारियों को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। असरगंज में 12 करोड़ रुपये क...