मुंगेर, जुलाई 6 -- असरगंज, निज संवाददाता। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के शुरू होने में अब मात्र 5 दिन शेष रह गए हैं । मुंगेर जिला सीमा प्रारंभ कमरांय से असरगंज के एम कॉलेज 7 किलोमीटर तक असरगंज प्रखंड में कच्ची कांवरिया पथ पर बालू बिछाने का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। कमरांय मोड़ के पास जिला प्रशासन द्वारा सूचना केंद्र बनाने का कार्य चल रहा है। जगह-जगह पुलिस एवं अस्थाई चिकित्सा शिविर लगाने का काम चल रहा है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा शौचालय टंकी की सफाई, झरना का काम पूरा कर लिया गया है। इस संबंध में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कनीय अभियंता खुशबू रानी ने बताया कि असरगंज प्रखंड अंतर्गत कच्ची कांवरिया मार्ग के किनारे चापाकल, शौचालय एवं झरना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वहीं विद्युत विभाग के द्वारा कच्ची कावरिया मार्ग में ...