मुंगेर, जून 29 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन ने आगामी 11 जुलाई में शुरू हो रहे श्रावणी मेला की तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी है। शिवभक्तों को सुल्तानगंज और देवघर पहुंचाने के लिए चार जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाएगी। एक ट्रेन का परिचालन मुंगेर रास्ते सुल्तानगंज-देवघर के लिए कराने का भी निर्णय लिया है। इस विशेष ट्रेन का समय सारणी भी जारी किया है। यह जानकारी पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए, रेलवे ने श्रावणी मेला अवधि के दौरान सुल्तानगंज स्टेशन पर विशेष ट्रेनें और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा। चार जोड़ी विशेष श्रावणी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इसके अलावा 8 ट्रेनों का सुल्तानगंज में 2 मिनट का ठहराव दिया जाएगा। ये चार जोड़ी वि...