मुंगेर, जुलाई 4 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि आगामी 11 जुलाई से शुरू होने वाली विश्व श्रावणी मेला की तैयारी में जहां ईस्टर्न रेलवे कोलकाता और मालदा मंडल प्रशासन जुटा है, वहीं ईस्ट सेंट्रल रेलवे, हाजीपुर प्रशासन भी तैयारी में कवायद तेज कर दी है। ईसीआर द्वारा विश्व श्रावणी मेला में कुल 17 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है। तथा 4 जोड़ी ट्रेनों का सुल्तानगंज में ठहराव भी दिया है। यह जानकारी ईसीआर, हाजीपुर के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने दी है। उन्होंने बताया कि मेला अवधि के दौरान जसीडीह स्टेशन पर कुछ ट्रेनों को छोड़कर अन्य सभी का न्यूनतम ठहराव बढ़ाकर 05 मिनट किया गया तथा सुलतानगंज स्टेशन पर 04 जोड़ी टेज्न का 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है। ये 17 जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, बड़ी राहत गाड़ी सं. 05597/05598 जयनगर-आसनसोल-जयनगर...