भागलपुर, जून 26 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता श्रावणी मेला शुरू होने में अब महज 15 दिन शेष रहे गए हैं। लेकिन वाहनों से मेला क्षेत्र में आने वाले कांवरियों के लिए इस बार भी एनएच 80 पूरी तरह तैयार नहीं हो पायी है। कुछ जगहों पर एक लेन की ढलाई हो पायी है तो कुछ जगहों पर नाला का निर्माण अधूरा है। ऐसे में अगर अगले 10 दिनों में यह काम तेजी से पूरा नहीं कराया गया तो कांवरियों को दिक्कत होगी। क्योंकि एक सप्ताह पहले से कांवरियों का जत्था पहुंचने लगता है। अगर उस दौरान निर्माण कार्य होगा तो जाम की समस्या होगी। भागलपुर की तरफ से जाने वाले कांवरियों के लिए भी सड़क पूरी तरह तैयार नहीं है और मुंगेर की ओर से आने वाली सड़क भी तैयार नहीं है। एनएच निर्माण की गति धीमी है। बुधवार को सुल्तानगंज से घोरघट सीमा तक में कई जगह कहीं सिंगल तो कई जगह डबल लेन का काम बीच ...